उत्तर प्रदेश में आगामी कुछ महीनो मे विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसीलिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने भी प्रदेश वासियों को खुश करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता अनुदान योजना के प्रथम चरण में 612 लाभार्थियों के अनुदान स्वीकृत किये गये है।
20-20 हजार की धनराशि होगी प्राप्त :
- बीते दिन बरेली कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम पंकज यादव ने बताया कि 612 लोगो के आवेदन स्वीकृत किये गए है।
- इनमे 169 लाभार्थी अनुसूचित जाति, 39 सामान्य जाति , 164 अल्पसंख्यक समुदाय एवं 240 पिछड़ा वर्ग जाति के लाभार्थी शामिल हैं।
- डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कहा कि इन सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
- सरकार द्वारा दी जा रही यह 20 हज़ार रुपयों की धनराशि प्रति लाभार्थी के हिसाब से सीधे उनके खाते में पहुंचेगी।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश सरकार दीपा मलिक को खेल एकेडमी खोलने में देगी सहायता!
- सरकार द्वारा इस शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गयी है।
- शहरी क्षेत्र में एसडीएम द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ द्वारा जांच कर आवेदन आगे भेजा जाएगा।
- उसके बाद सभी पक्षों को जांच लेने के बाद यह ऑनलाइन आवेदन लखनऊ भेजा जाएगा।
- यहाँ से पूर्ण जांच के बाद अनुदान सीधे बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
यह भी पढ़े : तस्वीरें : लखनऊ मेट्रो ट्रायल को 700 मीटर का ट्रैक तैयार!