समाजवादी पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 23 सितंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने जा रहा है. इस सम्मलेन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश व महासचिव रामगोपाल यादव भी शिरकत करेंगे.सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस सम्मेलन (samajwadi party) के लिए 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहले ही लखनऊ पहुँच चुके है थे.
सपा का झंडारोहण और फिर राष्ट्रगान
राम गोविंद चौधरी और सपा नेता नरेश अग्रवाल सपा अधिवेशन में मौजूद हैं. राम गोपाल यादव भी सपा के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की. नरेश उत्तम एक बार फिर अध्यक्ष बने हैं.
- इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंचे थे.
- उन्होंने समाजवादी पार्टी का झंडारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया.
अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना:
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर आते ही भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया.
- उन्होंने कहा कि किसानों को चुनावों में कहा गया कि कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा.
- मगर किसी भी किसान का कर्ज माफ़ नहीं किया गया बल्कि उन्हें धोखा दिया गया है.
- उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी आते ही बंद करा दिया है.
- अखिलेश ने कहा कि दुनिया भर में वो देश तरक्की करते हैं जिनकी सड़के अच्छी बनी होती हैं.
- इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र की और यूपी की भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
- अखिलेश ने कहा कि डायल 100 को लेकर कई तरह के सवाल उठाये गये थे.
- मगर अब यही व्यवस्था कई अन्य राज्यों में शुरू होने जा रही है.
- उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन यूपी से होकर चलानी चाहिए.
- उन्होंने कहा कि वो मेरे पिताजी हैं तो उनके आशीर्वाद से लगातार आगे बढ़ेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें