[nextpage title=”शहीद मेला” ]
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिन सपा के गढ़ के कहे जाने वाले आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में गये थे. यहाँ पर उन्होंने शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण किया था. शहीद मेला कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों की पत्नियों को मंच पर सम्मानित भी किया था.
वीर अब्दुल हमीद की पत्नी के नाम की घोषणा और सम्मानित किया अन्य महिला को:
[/nextpage]
[nextpage title=”शहीद मेला” ]
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आजमगढ़ गए हुए थे.
- यहाँ पर आयोजित शहीद मेला कार्यक्रम में अखिलेश शामिल हुए थे.
- आजमगढ़ के नत्थूपुर में उन्होंने शहीद रामसमुझ यादव की मूर्ति का अनावरण किया.
- इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव ने शहीद जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया.
- वीर अब्दुल हमीद की पत्नी का नाम और सम्मान किसी और को
- वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलम बीबी का नाम मंच पर लिया जा रहा था.
- बाकायदा ये घोषणा की जा रही थी.
- मंच पर एक बुजुर्ग महिला के आते ही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच महिला को सम्मानित किया गया.
- अखिलेश यादव ने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की पत्नी के बदले किसी और को मंच पर सम्मानित कर दिया.
- इस महिला को वीर अब्दुल हमीद की पत्नी बताया गया.
- लेकिन जैसे ही वीर अब्दुल हमीद के परिवार के संरक्षक को इस बात की खबर मिली, वो चौंक गए.
https://youtu.be/-4jjvp_-q7Q
सम्मान समारोह में दिखी राजनीति:
- वीर अब्दुल हमीद के परिवार के संरक्षक गौरव सिंह ने uttarpradesh.org से बातचीत में इसका जिक्र किया.
- उन्होंने कहा कि इस प्रकार के किसी भी सम्मान समारोह का निमंत्रण नहीं मिला था.
- शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी गाजीपुर में हैं.
- जबकि सम्मान समारोह आजमगढ़ में आयोजित किया था.
- वहीँ उन्होंने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद की पत्नी तो वहां मौजूद भी नहीं थी.
- उन्होंने कहा कि कोई कैसे रसूलम बीबी के नाम की घोषणा कर सकता है जब वो वहां थी ही नहीं.
- गौरव सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब शहीद के परिवार को सम्मानित करने में भी राजनीति हो रही है.
- आगे उन्होंने बताया कि वो पूरे मामले में क़ानूनी कार्रवाई की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं.
- साथ ही उन्होंने एक जानकारी और दी.
- उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर के दिन वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा,
- उन्होंने जानकारी दी कि सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.