इटावा लॉयन सफारी के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा डियर सफारी का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इटावा में थें। यहां उन्होंने शहीद नितिन यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें 20 लाख का चेक भी दिया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने इटावा सफारी पार्क में डियर सफारी का शुभारंभ किया।
- सीएम अखिलेश ने आज सुबह इटावा सफारी पार्क पहुंच कर डियर सफारी का उद्धाटन किया।
- इस दौरान प्रो. रामगोपाल, और सांसद धर्मेन्द्र यादव भी सीएम के साथ मौजूद रहें।
- इसके साथ ही मंत्री पवन पाण्डेय भी डियर सफारी के उद्धाटन में मौजूद रहें।
सीएम के आने से पहले जेसिका ने दो बच्चों का दिया जन्मः
- जेसिका नामक शेरनी ने दो शावको को जन्म देकर इटावा डियर सफारी पार्क के अफसरो के चेहरे पर खुशी ला दी।
- इसके लिए लंबे समय से सफारी प्रशासन इन्तजार कर रहा था।
- दोनो शावको की पैदा होने की खबर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत करा दिया गया है।
- उन्होने खुशी जाहिर करते हुए इटावा सफारी प्रशासन के अफसरो से एतिहात बरतने को कहा है ।
- सफारी अधिकारीयों ने जेसिका नामक शेरनी के दोनो शावको को फिलहाल स्वस्थ है शेरनी जेसिका दूध पिला रही है।
- इससे सफारी की सफलता की एक बड़ी संभावनाए बन गयी हैं।
इटावा लॉयन सफारी में शेरों की मौत पर छलका सपा सुप्रीमो का दर्द
बातचीत से हल हो सकता है मुद्दाः
- बीजेपी वाले ऐसा शब्द लाते हैं कि कोई समझ नहीं पाता है।
- बीजेपी वाले सर्जिकल-सर्जिकल कर रहें है, लड़ाई- लड़ाई होती है।
- जो मुद्दा बातचीत से हल हो सकता है तो फिर उसके लिए लड़ाई क्यों।
- जिन मुल्कों के साथ बातचीत संभव है उनके साथ लड़ाई जरूरी नहीं है।