मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में श्रृंगार फैशन डिजायन शो का शुभारम्भ किया। इस दौरान उनकी पत्नी कन्नौज सांसद डिम्पल यादव भी सीएम के साथ मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शिरकत करने आयें अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सिने अभिनेत्री विद्या बालन भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में विद्या बालन ने मॉडलस के साथ रैंप पर जलवे बिखेरें।
- मालूम हो कि अभिनेत्री विद्या बालन यूपी सरकार का चेहरा बन गई हैं।
- वो समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार करेंगी।
- इस मौके पर उन्होंने अखिलेश सरकार की इस योजना की तारीफ की।
- अभिनेत्री ने सरकार के प्रयास को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम।
- फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि समाजवादी पेंशन जैसी मुहिम से प्रदेश में औरतों की जिंदगियों में बदलाव आएगा।
- इस योजना से महिला सशक्तीकरण का सूत्र जुड़ा है।
- मुझे इस योजना का चेहरा बनकर खुशी हो रही है।
[ultimate_gallery id=”18324″]
सीधे खाते में पहुंचेगी धनराशिः
चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने तैयार की 15 लाख कार्यकर्ताओं की फौज
- सीएम अखिलेश ने कहा है कि भविष्य में प्रदेश की शत-प्रतिशत पात्र गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
- इस योजना ने बड़े पैमाने पर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने और उनकी मदद करने का काम किया है।
- देश का कोई भी प्रदेश इतनी बड़ी संख्या में इस प्रकार की योजना का लाभ गरीब परिवारों को नहीं दे रहा है।
- उन्होंने यह घोषणा भी कि अब प्रत्येक माह समाजवादी पेंशन योजना की धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे पहुंचेगी।
- उन्होने कहा कि गरीबों को लोहिया ग्रामीण आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में आवास उपलब्ध कराए गए हैं।
- निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, कन्या विद्या धन योजना, ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस तथा ‘1090’ वीमेन पावर लाइन जैसी योजनाएं छात्राओं व महिलाओं की भरपूर सहायता कर रही हैं।