मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने गांव सैफई में स्वीमिंग पुल का उद्धाटन किया। इस दौरान सीएम में कहा कि सैफई जैसा स्वीमिंग पुल कहीं नहीं है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि लखनऊ में ऐसा ही स्वीमिंग पुल बनाया जाएगा।
- सैफई स्वीमिंग पुल के उद्घाटन में पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी।
- उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने बहुत काम किया है।
- प्रदेश सरकार ने गांव और शहर दोनो जगह विकास के काम कराये हैं।
- उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले कर आयें हैं।
- डॉयल 100 से पुलिस 10 से 15 मिनट में पहुंचेगी।
- एक्सप्रेस वे पर विरोधियों ने कहा था कि आप तो बड़ा सपना देख रहें हैं।
- लेकिन हमने उसे पूरा करके दिखाया है।
‘आगरा एक्सप्रेस-वे’ से जुड़े जिला अधिकारियों को सीएम ने किया सम्मानित!
- एक्सप्रेस वे का शिलान्यास नेता जी ने किया था हमने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उद्घाटन भी वही करेंगे।
- एक्प्रेस-वे के किनारे मंडिया बन रहीं है, इन मंडियों से किसानों को फायदा होगा।
- अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है।
- आप तुलना करके देख लिजिए सपा सराकार के कामों का कोई मुकाबला नहीं है।
- वहीं, पूर्व की बसपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पत्थरों पर पैसा बर्बाद किया था।
2017 में फिर बनेगी सपा सरकारः
- कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लें।
- उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी सरकार बनानी है।
प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने किया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें