उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीतने के लिए सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी हर वर्ग को खुश करने में लगी हुई है। पहले राज्यकर्मियो को बोनस, ग्राम प्रधानो का मानदेय बढ़ाने के साथ ही प्रदेश सरकार ने कई वर्गों को इस दीपावली का तोहफा दिया है। इसी क्रम में बीते दिन उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स को सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है।
होमगार्ड्स के दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी :
- बीते शनिवार को मुख्य सचिव राहुल भटनागर के साथ यूपी होमगार्ड अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
- इस बैठक में प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव के समक्ष अपनी सभी समस्याएं रखी।
- प्रतिनिधियों की बाते सुन कर सरकार द्वारा उनके दैनिक भत्ते की दरों में 75 रुपए की वृद्धि स्वीकृत की गयी।
- इस तरह यूपी सरकार ने होमगार्ड्स के दैनिक भत्ते में 75 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
- अब सभी होमगार्ड्स को ड्यूटी में 375 रुपये की दर से भुगतान होगा।
यह भी पढ़े : सीएम-राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं!
- साथ ही सीएम अखिलेश की महत्वाकांक्षी योजना डायल 100 में भी होमगार्ड्स की तैनाती का ऐलान किया गया।
- बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा मुकेश द्विवेदी की बहाली के विषय में भी अनुरोध किया गया।
- होमगार्ड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सरकार के निर्णयों पर अपनी सहमती दी है।
- पिछले काफी दिनों से चल रहे कार्य-बहिष्कार एवं धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम को वापस लिए जाने की घोषणा हुई।
यह भी पढ़े : सपा सांसद अक्षय यादव के होर्डिंग में दिखे सिर्फ अखिलेश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें