[nextpage title=”akhilesh” ]

समाजवादी पार्टी में चल रहे गृहयुद्ध में हर रोज नये मोड़ आते जा रहे हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यूपी चुनाव के बाद से शिवपाल के समर्थन में बयान देते नजर आ रहे थे मगर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अखिलेश को अपना आशीर्वाद दिया था। इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह (akhilesh yadav reached) से मिलने पहुँचे हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

3 महीने बाद मिले पिता-पुत्र :

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुलायम सिंह से मिलने पहुँचे थे।
  • दोनों के बीच ये मुलाकात लगभग 3 महीने बाद हुई थी।
  • इस मुलाकात को पिछली सभी मुलाकातों से काफी अहम माना जा रहा था।
  • बीते दिनों मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में लोहिया ट्रस्ट में प्रेस कांफ्रेंस की थी।
  • इसमें उन्होंने अखिलेश के फैसलों पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
  • मुलायम की नाराजगी के बाद अब अखिलेश उन्हें मनाने के लिए पहुँचे थे।
  • प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम कह चुके हैं कि पुत्र हैं अखिलेश तो आशीर्वाद उनके साथ है।
  • साथ ही उन्होंने नयी पार्टी न बनाने का ऐलान करते हुए सपा से जुड़े रहने का बयान दिया था।

ये भी पढ़ें, लखनऊ के वोटर नहीं रहे अटल बिहारी वाजपेयी

  • मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि समाजवादी सोच वाले पार्टी से जुड़ें और सपा को मजबूत करें।
  • इसके बाद से अखिलेश गुट के युवा नेताओं का मुलायम के घर जाने का सिलसिला बढ़ गया है।
  • सपा संरक्षक मुलायम से मिलने पहुँचे अखिलेश ने उनसे कई मुद्दों पर बात की।
  • ये मुलाकात लगभग 1 घंटें तक मुलायम के आवास पर चली थी।
  • इस दौरान अखिलेश ने आगरा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने के लिए मुलायम को आमंत्रित किया।
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश और मुलायम के बीच मुलाकात के बाद सियासी हल्कों में चर्चाएँ बढ़ गयी हैं।

ये भी पढ़ें, अखिलेश के साथ हर मौके पर दिखती है उनकी ये बेटी

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें