उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को सूबे के कानपुर शहर को मेट्रो की सौगात देंगे, इसके अलावा मुख्यमंत्री करीब 200 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
सीएम अखिलेश का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम:
- सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास करेंगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश करीब 200 प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी कानपुर शहर को देंगे।
- सीएम अखिलेश यादव करीब 11.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कानपुर के लिए रवाना होंगे।
- मुख्यमंत्री करीब 12 बजे कानपुर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे।
- 10 तक मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पालिका मैदान पहुंचेंगे।
- इस दौरान वो शिलापट्ट का अनावरण करेंगे और शिलान्यास करेंगे।
- यहाँ से करीब 1.30 बजे सीएम अखिलेश होटल लैंडमार्क के लिए रवाना होंगे।
- होटल में सीएम एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- सीएम अखिलेश करीब 2 बजे पुलिस लाइन वापस पहुंचेंगे और वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम ने कानपुर को मेट्रो समेत 200 परियोजनाओं का दिया तोहफा!
वीआईपी मूवमेंट के चलते आस-पास के स्कूल बंद:
- कानपुर शहर के डीएम कौशल राज शर्मा ने जानकारी दी कि, पालिका मैदान के आस-पास वीआईपी मूवमेंट के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
- वीआईपी मूवमेंट से बच्चों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला किया गया है।
- वहीँ क्षेत्र में अन्य वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें