समाजवादी पार्टी ने आज यहां बड़ी कारवाई करते हुए बागी सभी विधायकों को विधानमंडल दल से निष्कासित कर दिया है, मालूम हो की इन विधायकों को पार्टी से कल ही निलंबित किया गया था। अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों पर बड़ी कारवाई करते हुए उन्हें विधानमंडल दल से भी निष्कासित कर दिया है।
  • सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद और राज्यसभा चुनावों में पार्टी से खुलकर बगावत करने वाले गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा को विधानमंडल दल से निष्कासित कर दिया है।
  • इन विधायक बंधुओं के अलावा पार्टी ने बगावती तेवर अपनाने वाले नवाजिश आलम और श्याम प्रकाश को भी विधानमंडल दल से निष्कासित कर दिया है।
  • समाजवादी पार्टी ने कठोर करवाई करते हुए अपने चारों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया।
  • इससे पहले वोटिंग के दिन ही सपा के प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों पर कारवाई की बात कही थी।
  • जिसके बाद आज सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के इन बागी विधायकों को निष्कासित कर दिया।
  • समाजवादी पार्टी के जिन पांच विधायकों ने पार्टी आलाकमान के निर्देशों को धता बताते हुए विधान परिषद और राज्यसभा चुनावों में क्रास वोटिंग की थी उनमें से बुलंदशहर के विधायक बंधु गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा खुलकर सपा के विरोध में सामने आयें थे।
  • इन विधायक बंधुओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है।
  • बुलंदशहर के इन दो विधायकों के अलावा हरदोई के श्याम प्रकाश और मुजफ्फरनगर से विधायक नवाजिश आलम का नाम भी सामने आया था।
बर्खास्त विधायक विधानसभा जिला
गुड्डू पंडित डिबई बुलंदशहर
मुकेश शर्मा शिकारपुर बुलंदशहर
श्याम प्रकाश गोपामऊ हरदोई
नवाजिश आलम बुधाना मुजफ्फरनगर

 

राज्यसभा चुनाव नतीजे हुए घोषित, देखें यूपी से कौन जा रहा है उच्च सदन!

MLC चुनाव नतीजे हुए घोषित, देखें कौन हुआ विजयी!

दल बदल से बदले यूपी के सियासी समीकरण, भविष्य की चाह में वर्तमान पर लगाया दांव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें