उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी लगातार नयी-नयी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने में लगी हुई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब से कुछ ही देर में गोरखपुर में बनने वाले एम्स के लिए 112 करोड़ की भूमि का हस्तांतरण किया।
5 केडी आवास पर है कार्यक्रम:
- यूपी के सीएम अखिलेश यादव इस समय पार्टी में चल रहे गृहयुद्ध में लगे हुए है।
- फिर भी वे आगामी चुनाव को देखते हुए लगातार नयी योजनाओं की शुरुआत करने में लगे हुए है।
- इसी क्रम में वे आज गोरखपुर में बनने वाले एम्स के लिए 112 करोड़ की भूमि का हस्तांतरण किया।
- उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने पूर्वाचल को तोहफा देते हुए बटन दबा कर योजनाओं का लोकार्पण किया।
- यह पूरा कार्यक्रम सीएम के 5 केडी स्थित सरकारी आवास पर आयोजित हुआ है।
- इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज के कई नए भवनों और उपकरणों का भी लोकार्पण किया।
- आज सीएम अखिलेश ने अपने आवास से ही बरेली के यूनानी मेडिकल कालेज का भी शिलान्यास किया।
- इस तरह गोरखपुर में बनने वाले एम्स के लिए कुल 768.61 करोड की योजना का सीएम अखिलेश यादव ने लोकार्पण किया।