नये ठिकाने की तलाश में लगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बड़ी राहत मिल सकती है. उनके पिता मुलायम सिंह यादव की तरह उन्हें भी उपहार में घर मिल रहा हैं. एक सपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को आलिशान मकान देने की इच्छा जाहिर की है.
सरकारी आवास करना होगा खाली:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास को खाली करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस फैसले के बाद से ही आम जन और मीडिया में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नये ठिकाने के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता है.
वहीं खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना सरकारी आवास खली करने के लिए समय माँगा है. इसके पीछे का कारण यह हैं कि अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों के पास अपने खुद के निजी आवास है.
लेकिन अखिलेश यादव के पास अपना घर नहीं है. मुलायम सिंह यादव के लिए भी यहीं समस्या है की उनका राजधानी में अपना मकान नहीं है. बहरहाल सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर अफवाहे हैं कि उनको करोड़ो का बंगला उपहार में दिया जा रहा हैं. वहीं यह भी खबरें उठी की वे अपने छोटे बेटे प्रतीक यादव के साथ उनके घर में रहने वाले हैं.
सपा कार्यकर्ता देना चाहता है घर:
हालाँकि अखिलेश यादव के नये घर को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है. पर अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह उनको भी उपहार में घर देने वालों की कमी नहीं है.
जी हाँ, अखिलेश यादव को भी सपा के एक कार्यकर्ता अंशुमान सिंह ने उपहार में घर देने की इच्छा जताई है. सपा कार्यकर्ता अंशुमान सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को लखनऊ में एक आलिशान घर देने की तैयारी में हैं.
अंशुमान ने लखनऊ के प्रसिद्ध ऑमैक्स में एक आलिशान मकान देने की पेशकश की है. बहरहाल देखना यह है कि अखिलेश अपने कार्यकर्ता का ये उपहार कबूल करते हैं या नहीं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मायावती, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ एनडी तिवारी, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह को भी सरकारी आवास छोड़ना है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व सीएम को 15 दिन में बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति विभाग को पत्र लिखकर 2 साल का समय माँगा था।