उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हार की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब सपा अध्यक्ष अखिलेश (samajwadi party president) सीएम योगी जैसा काम करने जा रही हैं।
अखिलेश (samajwadi party president) ने बुलाई बैठक :
- नगर निकाय चुनाव में जीतने वाले सपा प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से मुलाकात करेंगे।
- जीते हुए प्रत्याशियों को 16 दिसंबर को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया है।
- इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश सभी पार्षदों को संबोधित करेंगे और उन्हें आगे के लिए जरूरी बातें बतायेंगे।
- सपा प्रवक्ता ने बताया कि जीते पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे।
- अखिलेश यादव जीते हुए सभी पार्षदों और नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।
- बरेली जिलाध्यक्ष ने बताया कि यहीं पर सबसे अधिक 80 में 28 पार्षदों ने जीत का परचम लहराया है।
- रामपुर के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सबसे ज्यादा हमारे जिले से प्रत्याशी जीते हैं।
- जीते प्रत्याशियों की 16 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से मुलाकात होने वाली है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के जीते सभी मेयरों से मुलाकात की थी।
- साथ ही लखनऊ में जीते मेयर, नगर पालिका अध्यक्षों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ था।
- सीएम योगी ने सभी अध्यक्षों को जनता की सेवा करने संबंधी जरूरी सुझाव दिए थे।
- यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि सिर्फ चुने जाने के से आपका काम खत्म नहीं हो गया है।
- आपका जनता के लिए असली कम तो अब जाकर शुरू हुआ है।
ये भी पढ़ें : नवरात्र के पहले दिन आयी सपा के लिए खुशखबरी