सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) आज आगरा के डौकी इलाके में पहुंचे. डौकी के नगरिया गाँव में अखिलेश यादव सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार से मिले. नगरिया में अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें सांत्वना दी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी थी. सीएम योगी ने भी इस गाँव का दौरा किया था. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी.
https://youtu.be/tFZcpOIrw7U
एटा सड़क हादसे में एक ही गाँव के 14 लोग हुए थे शिकार:
- एटा के जलेसर इलाके में सकराली से तिलक समारोह से करीब 45 लोगों को लेकर डीसीएम लौट रही थी.
- तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई थी.
- पुल की रेलिंग तोड़ते हुए जलेसर क्षेत्र में टुंडला रोड पर सरी नीम के पास नहर में पलट गई.
- इस हादसे में 14 लोगों के मरने और 24 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी.
- सभी यात्री नागारिया पौदरन गांव, डौकी आगरा जिले के रहने वाले थे.
- नहर में ज्यादा पानी नहीं था करीब दो फुट पानी में गिरने से यह हादसा और भयंकर हो गया.