इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ प्यार की निशानी कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. इजरायली पीएम और उनकी पत्नी ने वहां खूब फोटो भी क्लिक करवाईं.
जिसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी की एक फोटो ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में कैप्शन लिखा. अखिलेश ने लिखा, ‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में.’ माना जा रहा है कि अखिलेश ने इस ट्वीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को यूपी के आगरा पहुंचे. इजरायली पीएम ने अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ प्यार की निशानी कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे. नेतन्याहू दंपति ने ताजमहल के साथ कई फोटो भी लीं.
जिसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इजरायली पीएम के इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक तंज भरा ट्वीट किया. अखिलेश ने ताजमहल का दीदार कर रहे पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू की फोटो ट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में एक शेर लिखा, ‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में.’
आगरा पहुंचे नेतन्याहू, सीएम योगी ने किया स्वागत
अखिलेश यादव के इस शेर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने बगैर नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. दरअसल पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ही एकाकी जीवन जी रहे हैं. पीएम मोदी शादीशुदा हैं लेकिन वह कई वर्षों से अपनी पत्नी जशोदा बेन से अलग रहते हैं, वहीं सीएम योगी संन्यासी हैं. फिलहाल तो अखिलेश के इस तंज भरे ट्वीट का मतलब तो वह खुद ही बेहतर बता सकते हैं.