देश भर में इतिहास के सबसे बहादुर राजपूत राजा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है। देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है जिसमें महाराणा प्रताप की अमर गौरवगाथा को याद किया जा रहा है और उन्हें दूसरो को बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यालय पर महाराणा प्रताप की जयंति का आयोजन किया। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप के जीवन पर कई बातें कही और साथ ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश ने महाराणा प्रताप को किया याद :
लखनऊ में सपा कार्यालय पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज महाराणा प्रताप के जयंती यहां मनाई जा रही है लेकिन उसकी हलचल दूसरी तरफ ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप आदर्श वीर पुरुष थे। इतिहास और उसकी धारणा को कोई बदल नही सकता है। महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान को ज़िंदा रखा, घास की बनी रोटी खाई लेकिन कभी भी मुग़ल साम्राज्य के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। हमने उनके सम्मान में छुट्टी घोषित की थी लेकिन इस सरकार ने आते ही छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जितना रोकेंगे, हम उनका उतना सम्मान करेंगे। हमारी सरकार बनेगी हम फिर छुट्टी घोषित करेंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी में मनमानी फीस वसूली के लिए शुल्क निर्धारण अध्यादेश-2018
भाजपा पर बोला हमला :
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, परिस्थितियां बदल रही हैं। जहां चीज़े नहीं अलग हुई, वही महापुरुष बांट दिए। हमें हिन्दू होकर भी बीजेपी वाले हिन्दू नही मान रहे है। उन्होंने कहा कि हम जोड़ने के लेकिन वो तोड़ने के नज़रिए से देखते हैं। गुजरात चुनाव में खिलजी पर चर्चा करने लगे थे और अब कर्नाटक में टीपू और अलीगढ़ का मामला ले आए हैं। उन्होंने कहा कि कभी विकास रोज़गार पर भी चर्चा करेंगे कि नहीं। हम अभी भी अमरीका से बहुत पीछे हैं। राजनीतिक लाभ के मुद्दे लेकर आते हैं ये लोग। देश बनाने में सबके पूर्वजों ने साथ मिलकर काम किया है।