लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने यूपी में अपनी सरकार में शुरू की गयी योजनाओं पर लगाई गयी रोक के मुद्दे से शुरुआत करते हुए कैराना उपचुनाव के मुद्दे पर भाजपा और योगी सरकार को जमकर घेरा।

सरकार मुद्दों से हटाती है ध्यान :

लखनऊ में सपा कार्यालय पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं लखनऊ में शान-ए-अवध बना रहा था, अब उसे बेच दिया गया है। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की कीमत वाले प्रॉजेक्ट को सिर्फ कुछ करोड़ में बेच दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने मीडिया वार्ता में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार फ़र्ज़ी मुद्दों से लोगो का ध्यान हटाने में लगी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को NHRC की इतनी नोटिस मिली है, जितनी किसी और सरकार को नही मिली है। सरकार एनकाउंटर के बाद चुपके से इनाम घोषित कर रही है।

 

 

ये भी पढ़ें: सपा के महाराणा प्रताप की जयंती मनाने पर राजा भैया ने किया ट्वीट

 

सीतापुर मुद्दे पर किया हमला :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के मुद्दे पर कहा कि अगर पुलिस के निशाने अच्छे है तो सीतापुर में कुत्तों को क्यो नही पकड़ रहे है। उन्होंने कहा कि वहां पर बच्चो को कुत्ते मार रहे है। हम पाकिस्तान कभी नही गए क्योंकि हमारा वीजा नही बना था लेकिन बीजेपी वाले तो खीर खाने चले गए हैं। कैराना का उपचुनाव हिन्दू-मुसलमान कह कर ये लोग माहौल खराब बना रहे हैं। बीजेपी के लोग तय करते हैं कि किसको न्याय मिलेगा किसको नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो मरे हैं, बीजेपी की सरकार 50 लाख से उनकी कब मदद करेगीसरकार को इनामिया बदमाशों की सूची जारी करनी चाहिए।

मैं आज माँग करता हूँ कि नरेंद्र गुजर जिस पर फ़र्ज़ी मुकदमा लिखा है, सरकार उसकी 50 लाख की मदद करे। इस दौरान अखिलेश के साथ नरेंद्र गुर्जर का परिवार मौजूद दिखाई दिया। अखिलेश ने कहा कि  चुनाव के नाम पर सरकार गलत करती है। भाजपा कहती थी कि मुसलमान के मरने पर हम 50 लाख देते थे अब हिन्दू मरा है, आप हिन्दुओ की क्यो नहीं मदद कर रहे ।

ये भी पढ़ें: जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी हित में मेहनत से करूंगा काम-शिवपाल यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें