संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत देश भर में रिलीज हो चुकी है। इसके रिलीज होने के साथ ही करणी सेना और अन्य हिन्दू संगठनों का विरोध होना भी शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में हिंसा की खबरें आयी हैं। कई जगहों पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा पुलिस से झड़प और आगजनी की खबरें हैं। अब इन मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है।
अखिलेश ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस :
- संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का कुछ राज्यों में विरोध जारी है।
- यह फिल्म आज 25 जनवरी को रिलीज हो गयी है।
- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किला बंद कर दिया गया है।
- अहमदाबाद के एक मॉल में तोड़फोड़ की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई।
- महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ करने वाले 30 लोगों को हिरासत में ले लिया।
- फिल्म का विरोध कर रहे संगठनों द्वारा फिल्म के कुछ सीन हटाने की मांग की गई है।
- बता दें कि राजपूतों के संगठन करणी सेना फिल्म का विरोध किया है.
- उनका कहना है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है.
- इसे लेकर उत्तर प्रदेश सहित देश भर में प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
- कई जगह तो करणी सेना हिंसक प्रदर्शन पर उतर आयी है।
- उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेसं बुलाई है।