Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आज़म खान को बदनाम करने का काम कर रही है सरकार : अखिलेश यादव

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अब सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने बताया कि भाजपा बस आरोप लगाती है. सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा Jp nic से लेकर एक्सप्रेस वे तक की जांच कराई लेकिन कुछ नही निकला.

एलिवेटेड रोड पर रोड़ा लगाया अब कर रहे उद्घाटन:

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अब सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने बताया कि भाजपा बस आरोप लगाती है. सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा Jp nic से लेकर एक्सप्रेस वे तक की जांच कराई लेकिन कुछ नही निकला.

आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा कार्यालय पहुंचे. हनुमान जयंती की शुभकामनायें देने के साथ सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की. प्रेस वार्ता में अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा. अखिलेश ने अपनी सरकार में किये कामों को लेकर कहा, “नई सरकार के लोग प्रोजेक्ट को लेकर कहते थे कि अपने लिए बनाए गए हैं.”

योगी सरकार में चल रही जांचो को लेकर तंज कंसते हुए उन्होंने बताया कि, “Jp nic से लेकर एक्सप्रेस वे तक की जांच कराई लेकिन कुछ नही निकला”

आगरा एक्सप्रेस वे सबसे मजबूत:

योगी सरकार को झूठा बताते हुए अखिलेश ने सरकार से सवाल किया कि, “डिफेंस कॉरिडोर बनाने का दावा करते हैं, पिपराघाट पर पुल कब बनेगा, कुकरैल पुल कब बनेगा”

आगरा एक्सप्रेस पर बात करते हुए कहा, “आगरा एक्सप्रेस वे को लेकर लगातार सरकार जंक्शन की बात कर रही थी आगरा एक्सप्रेस वे पर देश के बेहतरीन विमान उतरा हरकुलिस जैसा वहां पर उतर गया । इससे यह सिद्ध होता है कि आगरा एक्सप्रेस वे देश का सबसे मजबूत एक्सप्रेसवे है और सरकार अब उसी एक्सप्रेस पर कमाना भी शुरू कर रही है”

सपा अध्यक्ष ने बताया की बनारस में वरुणा नदी को साफ कराने का काम भी सपा सरकार में शुरू हुआ था. इसी के साथ उन्होंने कहा, “पुलिस भर्ती में आरोप लगाते थे कि सब इटावा के लोग, सब एक वर्ग के लोग भर्ती हुए.”

किसानों ने क़र्ज़माफी के इंतज़ार में दे दी जान: 

सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, “ सबका साथ सबका विकास कहते हैं, लखनऊ मेट्रो, एलिवेटेड रोड, ताजमहल पार्किंग में रोड़ा अटकाया सपा सरकार के दौरान. एलिवेटेड रोड का अब उद्घाटन कर आए मुख्यमंत्री. शिक्षा मित्र, किसान जान दे रहे और सरकार का ध्यान विपक्षी नेताओं को कैसे परेशान करे.” किसानों की कर्ज माफ़ी पर उन्होंने बताया कि गाँव जमालपुर मेरठ में कर्ज माफ किया गया था, पर अब वहां सरकार ने रिकवरी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि महोबा जिले में 27 किसानों ने क़र्ज़माफी के इंतज़ार में जान दे दी, किसी को भी सरकारी मदद नहीं मिली.”

आजम खां पर लगे आरोपों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा, “मेरा कहना सिर्फ इतना है कि ये सरकार सिर्फ बदनाम करने का काम कर रही है. इसलिए आज़म खान जी को बदनाम करने का काम कर रही है सरकार. सरकार दूसरे पक्ष को मानशिक रूप से परेशान करना चाहती है. आगरा एक्सप्रेस वे पर बदनाम करना चाह रहे थे , jp nic पर बदनाम करने का काम किया. यह सरकार सिर्फ बदनाम करने का काम कर रही है”

भाजपा जातिवादी पार्टी:

सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए अभिलेश ने कहा, “ सबसे ज़्यादा जातिवादी पार्टी भाजपा है. जबसे देश मे भाजपा सरकार आई है दलित वर्ग पर अन्याय बढ़ा है

अखिलेश ने सपा पर लगने वाले परिवारवादी आरोपों पर कहा कि, “एलिवेटिड रोड में परिवारवाद, जातिवाद क्या है. हम स्वीकार करते हैं कि हम परिवारवाद के नाम पर हो सकता है कि खड़े हो , पर हम कई बार जनता के बीच परीक्षा दे चुके हैं.”

नही लगता राजभैया है साथ:

राजभैया पर पूछे गये एक सवाल पर अखिलेश ने कहा, “लगता नहीं राजा भैया हमारे साथ हैं.” उन्होंने कहा, “गोरखपुर और फूलपुर के परिणाम का साइड इफेक्ट कर्नाटक में दिख रहा है.”

आम्बेडकर के नाम में बदलाव पर अखिलेश ने कहा कि सरकार को काम नही करना है, बस सरकार जनता को उलझाए रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “राम नाम जपना की कहावत भाजपा पर सटीक बैठती है.”

Related posts

विपक्षी दल मोदी रोको प्रतियोगिता में जुटे: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Shivani Awasthi
6 years ago

कानपुर: सपा सांसद का गाँव डूबा, नाव से गाँव पहुंचे सांसद

Shani Mishra
6 years ago

12 मार्च को मिर्जापुर में PM नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति

Desk
7 years ago
Exit mobile version