उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव के तहत अपने प्रचार अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर चुके हैं। जिसके तहत रविवार 5 फरवरी को अखिलेश यादव उन्नाव और कानपुर में जनसभाएं करेंगे।

अखिलेश यादव की उन्नाव जनसभा:

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी चुनाव के प्रचार अभियान के दूसरे चरण में पहुँच चुके हैं।
  • जिसके तहत रविवार 5 फरवरी को अखिलेश यादव सूबे के उन्नाव जिले में चुनावी जनसभा करेंगे।
  • यह जनसभा उन्नाव जिले के पुरवा ब्लॉक के डाकघर मैदान में आयोजित की गयी है।
  • अखिलेश यादव करीब सुबह 11.20 बजे उन्नाव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव की कानपुर जनसभा:

  • सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार 5 फरवरी को उन्नाव के बाद कानपुर जायेंगे।
  • जिसके तहत अखिलेश यादव कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • अखिलेश यादव दोपहर में करीब 1.15 बजे कानपुर पहुंचेंगे।

अखिलेश-राहुल की संयुक्त जनसभा:

  • सूबे के कानपुर जिले में रविवार को राहुल-अखिलेश संयुक्त जनसभा करेंगे।
  • ज्ञात हो कि, यूपी चुनाव के तहत सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है।
  • गौरतलब है कि, पहले राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का रोड शो भी कानपुर में प्रस्तावित था।
  • लेकिन किन्हीं कारणों के चलते रोड शो को रद्द कर दिया गया है।
  • अब राहुल गाँधी और अखिलेश संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें