उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच यूपी विधानसभा चुनाव के तहत गठबंधन हो चुका है, जिसके तहत रविवार 29 जनवरी को राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित ताज होटल में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। संबोधन के बाद राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने रोड शो की शुरुआत की।
घंटाघर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश:
- अखिलेश यादव और राहुल गाँधी का रोड शो काफिला घंटाघर पहुँच चुका है।
- घंटाघर पर विजय रथ पर खड़े होकर ही जनसभा का संबोधन कर रहे हैं।
चौक पहुंचा रोड शो:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का काफिला चौक पहुँच चुका है।
- चौक में रोड शो का काफिला चौक स्थित कोनेश्वर मंदिर पहुँच चुका है।
नादान महल रोड पहुंचा रोड शो:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का रोड शो पुराने लखनऊ पहुँच चुका है।
- रोड शो नक्खास स्थित नादान महल रोड से आगे निकल चुका है।
कैसरबाग पहुंचा रोड शो:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का संयुक्त रोड शो कैसरबाग चौराहे पर पहुँच चुका है।
- जहाँ से रोड शो पुराना लखनऊ होते हुए घंटाघर पहुंचेगा।
लालबाग से गुजरा रोड शो:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का संयुक्त रोड शो लखनऊ के लालबाग क्षेत्र से गुजर चुका है।
- इस दौरान राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।
- वहीँ इस संयुक्त रोड शो में भारी संख्या में लोग, कांग्रेस समर्थक और समाजवादी समर्थक पहुंचे हैं।
गाँधी प्रतिमा GPO से शुरू हुआ ‘रोड शो:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने रविवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- संबोधन के बाद अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने रोड शो शुरू किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें