जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के लिए रैली करेंगे अखिलेश :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछली बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ यहाँ पहुंचे थे। वहीँ अब वह 11 महीने बाद इस क्षेत्र में आ रहे हैं। 4 फरवरी को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के मंच से पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करने आ रहे हैं। ये रैली वाराणसी के कटिंग मेमोरियल कॉलेज में होने वाली है।
5 फरवरी को मुंबई जायेंगे अखिलेश :
जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के लिए जनसभा को संबोधित करने अखिलेश यादव वाराणसी आ रहे हैं। ख़ास बात है कि अखिलेश की इस सभा में सपा का झंडा नहीं लगा होगा साथ ही अखिलेश यादव के समर्थन में भी नारे नहीं लगेंगे। समर्थकों को अखिलेश यादव ने ख़ास तौर से इस बारे में हिदायत दी है। जनवादी पार्टी की पूर्वांचल की कई पिछड़ी जातियों में ख़ास पैठ मानी जाती है। इस रैली के बाद अखिलेश यादव 5 फरवरी को सोमैया ग्राउण्ड, मुम्बई में ‘देश बचाओ‘ महारैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने आयोजित किया है। इस रैली के जरिये सपा अध्यक्ष अखिलेश महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को जमाने की कोशिश कर रहे हैं।