2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से जुट गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों संग चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बीच राजनीति से परिवार के लिए समय निकाल कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचे जहाँ उन्होंने परिवार संग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी को यहाँ परिवार संग आने की सलाह दी और बीजेपी को आड़े हाथ लिया।
मथुरा पहुंचे अखिलेश यादव :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को परिवार संग बांके बिहारी की नगरी मथुरा पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ में उनकी पत्नी डिम्पल, तीनों बच्चे और परिवार के कुछ अन्य लोग मौजूद थे। अखिलेश यादव ने मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहाँ पर सभी को अपने परिवार के साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहाँ पर लोग अहमदाबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश से आ रहे हैं। मीडिया के मथुरा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो यहाँ से चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन ये लोहिया जी का कर्मक्षेत्र है, इसे मैं नहीं छोड़ सकता हूँ। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी का आशीर्वाद मिल जाए तो किसी भी चुनाव में जीत मिल सकती है।
सरकारी बंगले की बदहाल स्थिति पर बोले अखिलेश :
सरकार द्वारा अखिलेश यादव के बंगले को मीडिया के लिए खोला गया था जिसकी हालत काफी भयावह थी। फर्श, दीवारें, दरवाजे सहित काफी सामान टूटा हुआ था। पत्रकार द्वारा इस पर सवाल किये जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि विभाग को हमारे बेडरूम, बच्चों का कमरा सहित अन्य जगह दिखाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार हमें बताये कि उनका कौन सामान टूटा है, गायब हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी को बदनाम करने का तरीका सीखना है तो बीजेपी से सीख लें।
बीजेपी वाले होशियारी कर रहे हैं लेकिन भगवान और जनता देख रहे हैं। वहीँ उन्हें सजा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे तो कई पेड़ जैसा आंवला और कई अन्य पेड़ उस घर में छूट गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमें लिस्ट दे कि कौन सा सामान नहीं है, हम उन्हें वो सामान देंगे लेकिन हमारा जो सामान छूटा है, सरकार हमें वो भी तो दे। RSS के कार्यक्रम में प्रणव मुखर्जी के जाने पर अखिलेश ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।