बीते 21 अगस्त को यूपी के गोंडा-लखनऊ हाइवे मार्ग पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में समाजवादी पार्टी की सरकार के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह स्टेट भभुवा के छोटे भाई व बहनोई की मौत हो गई थी। इस घटना के समय वे लोग अपनी सफारी में लखनऊ से पीलीभीत जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी सफारी डीसीएम से टकरा गई थी। पूर्व मंत्री के परिवारजनों की हादसे में मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी थी। यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पूर्व मंत्री का घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।
गोंडा पहुंचे अखिलेश यादव :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ शुक्रवार को पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के पैतृक आवास पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने पूर्व मंत्री से मुलाकात की और उनका दुःख बांटा। अखिलेश यादव के साथ इस दौरान काफी कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे। योगेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री पद पर रह चुके है। इसके अलावा सपा में भी उन्हें काफी बड़े कद का नेता माना जाता है। अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री के घर पहुंचकर उनके परिवारवालों से मुलाकात के और उन्हें सांत्वना दी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अखिलेश यादव शुक्रवार को पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के पैतृक आवास पहुंचे[/penci_blockquote]
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=rjnellGN90U&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
सड़क हादसे में हुई थी मौत :
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के भाई सोमेश प्रताप सिंह उर्फ राहुल अपने बहनोई सुदीप सिंह चन्देल 38 निवासी बीसलपुर स्टेट बछरावा पीलीभीत के साथ देर रात अपने निजी वाहन से लखनऊ से अपने गांव भभुवा थाना कर्नलगंज गोंडा जा रहे थे। यहाँ पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के पास झुकिया वन बैरियर के निकट इनकी गाड़ी की डीसीएम से भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी से अलग कराया। घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]