समाजवादी पार्टी में विवाद और मिलाप का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। ताजा मामले को शांत करने की कोशिश में एक बार फिर सीएम अखिलेश यादव सपा प्रमुख व अपने पिता मुलायम सिंह से मुलाकात की। मुलायम सिंह और अलिखेश के बीच यह बैठक 3 घंटे से ज्यादा चली।
अखिलेश-मुलायम व अन्य शीर्ष नेताओं में चर्चा :
- जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच सुबह फोन पर बात हुई थी।
- मुलायम सिंह के चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद अखिलेश उनके लखनऊ पहुंचने के इंतजार में थे।
- मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचते ही सीएम अखिलेश यादव भी वहां पहुंच चुके हैं।
- यहां दोनों के बीच सपा में मचे घमसान के बीच सुलह की राह तलाशने के लिए 3 घंटे तक चर्चा चली।
- इस बैठक में सीएम अखिलेश के पहुंचने के बाद शिवपाल यादव, प्रतीक यादव, नारद राय, ओम प्रकाश सिंह भी शामिल हुए।
- 3 घंटे बाद सीएम अपने सरकारी आवास चले गए।
- वहीं अन्य नेता अभी भी नेताजी के आवास पर मौजूद हैं।
- बैठक के संबंध में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
- चर्चा है कि शाम तक इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है।
- इसमें सपा के भविष्य के बारे में नया खुलासा हो सकता है।