“टीपू का अफसाना”-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए किया पुस्तक का विमोचन।
UP.org Editor
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने जीवन पर आधारित “टीपू का अफसाना” पुस्तक का विमोचन किया है, इस पुस्तक में कार्टूनों के माध्यम से अखिलेश के जीवन को दिखाने का प्रयास किया गया है।
सीएस अखिलेश ने कुछ दिनों पहले ही विधानसभा सत्र के दौरान सभी सदस्यों को यह पुस्तक भेंट की थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद पर बन रहे कार्टूनों का सकारात्मक रूप से लेते हुए खुद ही यह पुस्तक प्रकाशित करायी है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया “टीपू का अफसाना” पुस्तक का विमोचन।
अखिलेश यादव के जीवन पर आधारित है “टीपू का अफसाना”।
पुस्तक में अखिलेश यादव के सिफर से शिखर तक की कहानी का चित्रण कार्टून के माध्यम से हुआ है।
“टीपू का अफसाना” पुस्तक का विमोचन करते हुए अखिलेश यादव ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुल कर चर्चा की।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा मुझे यह पुस्तक पसन्द आयी।
मेरे बच्चे मुझे कार्टून के बारे में बताते हैं।
इस पुस्तक में बहुत से कार्टून अभी छूटे हुए हैं।
पुस्तक के और भी कई संस्करण प्रकाशित किये जायेंगे।
कार्टून की फील्ड बहुत क्रियेटिव है।
पुस्तक में तीन चीजें इसकी पहचान हैं- टोपी, साइकिल और नाक।
सीएम अखिलेश ने बताया कि एक चैनल मेरा एक ही कार्टून चलाता है।
चार साल से चल रहा है मेरा कार्टून।
एक साल और चलाओं मेरा कार्टून।
अखिलेश ने कहा, छठे साल फिर चलेगा मेरा कार्टून।
अखिलेश ने बताया कि फुटबॉल खेलने से उनकी नाक टूटी है।