उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बहुप्रचारित रथ यात्रा गुरुवार को मुलायम सिंह के हरी झंडी दिखाने के साथ शुरू हो गई। लखनऊ से उन्नाव के बीच अखिलेश की रथ यात्रा के 60 किलोमीटर से ज्यादा लम्बे रास्ते पर दोनों ओर बैनर और पोस्टर की भरमार है। हालांकि, यात्रा शुरू होने के कुछ देर बाद अखिलेश के ‘रथ’ में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है और लोहिया पुल के पास सीएम का विकास रथ खड़ा हो गया। सीएम के विकास रथ को ठीक करने का काम जारी है। इसके बाद अखिलेश अपनी सरकारी गाड़ी में शिफ्ट हो गये। अब सीएम की कार के साथ ही यह काफिला आगे बढ़ रहा है।
- रथ में सवार अखिलेश ने कहा कि नेताजी और प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में आने से खुशी हुई।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोफेसर साहब औ वरिष्ठ मंत्री आजम खान का आर्शीवाद साथ है।
- गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मुझे नहीं पता की शुरूआत हुई है।
- गठबंधन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, नेताजी जो फैसला लेंगे, वो मान्य होगा।
- उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं सहित सभी लोग हमारा समर्थन कर रहें है।
- समाजवादी पार्टी एक बार फिर बहुमत की सरकार बनने वाली है।
- अखिलेश ने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए कोई काम नहीं है।
- जनता खुद सरकार के कामों का आंकलन करेगी।
सपा के साथ मुस्लिम मतदाताः
- इस बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी किसी से नाराजगी नहीं है और ना ही किसी की मुझसे नाराजगी है।
- अखिलेश ने कहा कि मुस्लिम मतदाता सपा और सेक्यूलर लोगों के साथ है।
- उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ है।