सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद सभी यूपी के सभी पूर्व सीएम ने सरकारी बँगला खाली कर दिया था। इसके बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बंगला मीडिया के लिए खोला गया था जिसमें काफी तोड़फोड़ हुई दिखाई दी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार और मीडिया पर इसका आरोप लगाया था। बीते दिन अखिलेश यादव ईद की बधाई देने के लिए ईदगाह पहुंचे थे जहाँ उन्होंने नए घर को लेकर बड़ा बयान दे दिया।
मीडिया के नए घर में प्रवेश पर लगाई रोक :
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके सरकारी बंगले में हुई तोड़-फोड़ से काफी आहत दिखाई दे रहे हैं। उनको लगता है कि मीडिया द्वारा इस मामले में बहुत अधिक तूल दिया गया है। लखनऊ में ईद के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ईदगाह पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से चुटकी ली। मीडिया ने जैसे ही उन्हें नए घर में प्रवेश की बधाई दी तो उन्होंने कहा कि धन्यवा, लेकिन अब नये घर में किसी को बुलाऊंगा नहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया से तो अब बेहद सतर्क रहना पड़ेगा। आप कहते कुछ और हो लेकिन दिखाते कुछ और ही हो। अखिलेश की ये बात सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इसके बाद अखिलेश यादव ने कई लोगों से मुलाकात की और उन्हें ईद की बधाई दी।
बीजेपी पर बोला हमला :
लखनऊ में टीले वाली मस्जिद पर नमाज के बाद अखिलेश यादव ने सभी लोगों को ईद की बधाई दी। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य तथा केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन अभियान पर कहा कि जब पांच साल कोई काम नहीं किया तो यही सब करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता हिसाब मांगती है और इनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी और का किया काम अच्छा नहीं लगता है। कम से कम दो शब्द में हमारे काम का श्रेय तो हमको देते। हमारे कामों का नाम बदलकर सिर्फ उद्घाटन करने में सरकार व्यस्त है। लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, राज्यपाल राम नाइक भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे हुए थे।