सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका- अखिलेश यादव
- मुख्यमंत्री आवास पर यूपी पुलिस ने सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया है.
- ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए एक बोर्ड भी लगाया है.
- हाई सिक्योरिटी जोन में आने के चलते यूपी पुलिस ने ये कदम उठाया है.
- यूपी पुलिस के इस फैसले पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार को तोहफा.
- सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका.
Related posts
मोदीनगर के बृहमपुरी में गुंडों का आतंक, नहीं कोई मोदीनगर पुलिस प्रशासन शासन का कोई डर, बीच सड़क पर किया तीन युवकों पर, 8लोगों ने किया जानलेवा हमला, वारदात वहां लगे सीसीटीवी में हुए कैद, वारदात को अंजाम देने वाले, सिंघम कृष्णा कुंज, लोकेश S/O विपिन कुमार बृहमपुरी, सन्नी, विक्की, राहुल पडाव अन्य एक गरीब जाट के साईकल पर जाट लिखे होने पर नाराज होकर दिया गया, घटना को अंजाम, मारपीट करने के बाद दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में व घर बताने पर मारने की दी धमकी पीड़ित दहशत में, अब देखना होगा कि वीडियो सामने आने के बाद मोदीनगर पुलिस इन गुंडों पर कोई कार्रवाई करती है या पीड़ितों को अपनी जान बचाने की खातिर लात-घूसों की बरसात को यू ही सह कर बैठना हो
Ashutosh Srivastava
7 years ago