Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम अखिलेश के सातवें कैबिनेट विस्तार में शामिल होंगे 4 मंत्री!

akhilesh

राज्‍यसभा और विधानसभा के चुनावों के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को ध्‍यान में रखते हुए अपने मंत्रीमण्‍डल का विस्‍तार करने जा रहें हैं। अखिलेश कैबिनेट का यह बहुप्रतीक्षित विस्तार कल 27 जून को पूरा होगा।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट में चार नामों को शामिल कर रहें हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शनिवार को ही घोषणा कर दी थी कि बर्खास्त किये गये कैबिनेट मंत्री बलराम यादव दोबारा से मंत्री बनाए जाएगें। बलराम यादव के साथ ही तीन नए विधायकों को भी मंत्री पद दिया जाएगा।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अखिलेश यादव अपने सातवें तथा संभवत: अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार कैबिनेट विस्तार में लखनऊ के दो और पूर्वांचल के एक विधायक को मंत्रीमण्डल में शामिल करेंगे। बताया जा रहा है कि बलराम यादव के साथ रविदास मेहरोत्रा, शारदा शुक्ला और रिजवी मंत्रीमण्डल में शामिल होगे।

बलराम यादवः-

हाल ही में कौमी एकता दल को सपा के करीब लाने वाले बर्खास्त मंत्री बलराम यादव ने बिना सीएम को विश्वास में लिए कौएद का विलय कराया था जिसके बाद उन्हें सीएम की नाराजगी झेलनी पड़ी और मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, बाद में सीएम के विरोध के कारण कौएद के सपा में विलय को रद्द कर दिया गया और सपा सुप्रीमों के सम्मान में सीएम ने फिर से बलराम यादव को कैबिनेट में शामिल करने का निर्णय लिया।

रविदास मेहरोत्राः-

रविदास मेहरोत्रा लखनऊ की मध्य विधानसभा से सपा विधायक हैं। और लम्बे समय से सपा के साथ है, लिहाजा मुख्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा को कैबिनेट में शामिल कर शहरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहते हैं।

शारदा शुक्लाः-

पार्टी के सूत्रों का कहना है सरकार में ब्राह्मणों की हिस्सेदारी बढ़ायी जानी है, लिहाजा लखनऊ के सरोजनीनगर के विधायक शारदा शुक्ला को मंत्री बनाया जा रहा है।

मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवीः-

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्वाचल से सपा विधायक रिजवी को राज्यमंत्री बनाने का निर्णय किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के राज्‍यपाल रामनाईक से मिलने राजभवन गए थे। राजपाल से हुई इसी मुलाकात में उन्‍होंने मंत्रीमंडल के विस्‍तार करने को लेकर चर्चा की है। राजभवन में कल दिन में 11 बजे से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नये मंत्रियों को राज्यपाल राम नाईक शपथ दिलाएंगे।

Related posts

वन चेतना केंद्र में मिला पेड़ से लटका हुआ शव, स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव पोस्टमोर्टम को भेजा, मसूरी थाना क्षेत्र के एनएच 24 के पास है

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बर्खास्त युवा नेताओं की समाजवादी पार्टी में होगी ‘घर वापसी’!

Divyang Dixit
8 years ago

ककहरिया बना पीएम का आदर्श गांव,सीएम ने की घोषणा!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version