अखिलेश यादव को राजनीति से ले लेना चाहिए सन्यास -भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का बयान
-अखिलेश यादव एक असफल नेता,जो खुद असफल हो उन्हें दूसरे को असफल कहना नही चाहिए
-अखिलेश यादव जातीय नेता बनकर रह गए
-जातीय बनना उचित नही अखिलेश राजनीति से ले ले सन्यास
-नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी पर भी कसा तंज
-कहाकि राहुल गांधी खुद ही मजाक के पात्र
-कछौना में समरसता गोष्ठी में पहुंचे थे नरेश अग्रवाल
हरदोई के कछौना में आयोजित समरसता गोष्ठी में पहुंचे भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव को असफल नेता बताते हुए कहाकि उनको राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहाकि वह खुद मजाक बनकर रह गए है।
जनता इंटर कालेज में आयोजित समरसता गोष्ठी में पहुंचे भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि शुरू की और किसानों और मॉल के बीच जो स्थिति है उससे निजात देने के लिए और किसानों को लाभ देने के लिए किसान बिल लाये है।उन्होंने कहाकि विरोधी दल लगातार विरोध कर रहे है।नरेश अग्रवाल ने कहाकि जितना भाजपा का विरोध करेंगे विरोधी दल वह अपने आप मे सिमट कर रह जाएंगे।
अखिलेश यादव के द्वारा भाजपा सरकार को असफल बताए जाने पर नरेश अग्रवाल ने कहाकि जो सरकार में खुद असफल रहे हो वह किसी सरकार को असफल कैसे कह सकते है।उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव एक जातीय के होकर रह गए है जो उचित नही है और ऐसे में अखिलेश यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।राहुल गांधी के बयान पर नरेश अग्रवाल ने कहाकि राहुल गांधी खुद मजाक बनकर रह गए है।