यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधान परिषद में अपने अहम सवालों की बौछार से योगी सरकार की बोलती बंद कर दी। सवाल पूछने के साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया। अखिलेश ने कहा ‘कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार फेल साबित हुई है। अब योगी से यूपी संभल नहीं रहा है।’ वहीं, अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे साथ सैफई आइए, मैं आपको गाय के साथ शेर भी दिखा सकता हूं।
अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
- शुक्रवार को विधान परिषद की कार्यवाही में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवालों से हमला किया।
- अखिलेश ने कहा ‘देश की नदियां तब तक साफ नहीं होंगी, जब तक रिवर फ्रंट नहीं बनाया जाएगा।’
- सीएम योगी के बहाने अखिलेश ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।
- अखिलेश ने कहा ‘लखनऊ एक्सप्रेस वे जैसी सड़क पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बना सकते हैं।’
- तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा ‘ऐसी सड़क बनाने के लिए समय चाहिए, जो पीएम मोदी के पास नहीं है।’
- यूपी की कानून व्यवस्था योगी सरकार से संभल नहीं पा रही है।
- सीएम योगी को बदले की राजनीति से ऊपर उठना होगा।
सीएम योगी को दिलाई ‘झाड़ू’ और ‘रोमियो’ की याद
- विधान परिषद में अखिलेश यादव ने पूछा ‘कहां गई सीएम योगी की झाड़ू और रोमियो स्क्वॉयड।
- तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा ‘क्या सिर्फ एक दिन ही झाड़ू लगाई जाएगी।
- एंटी रोमियो स्क्वॉयड वाले भी अब दिख नहीं रहे हैं। सब कहां चले गए हैं।
- रोमियो शब्द को बीजेपी वालों ने बदनाम कर दिया।
मैं आपको गाय के साथ शेर भी दिखा सकता हूं
- गौरक्षा के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने विधान परिषद में योगी सरकार पर हमला बोला।
- कहा- कभी आप मेरे साथ सैफई आइए, मैं आपको गाय के साथ शेर भी दिखाउंगा।
- योगी सरकार सिर्फ भगवा रंग दिखाकर लोगों को डरा रही है।
- योजनाओं की जांच करने से कुछ विकास नहीं होगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें