युवाओं में सोशल मीडिया का बढ़ता क्रेज देखकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए चुनावी शंखनाद करने की तैयारी की है। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ई-चौपाल शुक्रवार को फकीरपुरवा में लगेगी। पूर्व मुख्यमंत्री लाख बहोसी पक्षी बिहार में पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब सोशल मीडिया के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे। वह कन्नौज के एक गांव से ट्विटर के जरिए गांव वालों से अपनी बात कहेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। अखिलेश कन्नौज से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

कन्नौज जिले के फकीरपुरवा से सोशल मीडिया के जरिए गांववालों से बात करेंगे और यदि गांव वालों की कोई जिज्ञासा हुई तो उसे भी शांत करेंगे। अखिलेश कन्नौज से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज के गांव फकीरपुरवा में ई-चौपाल लगा कर लोगों से संवाद करेंगे। ट्विटर इंडिया ने इसे अखिलेश की चौपाल नाम दिया है।

टि्वटर इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट कॉलिन क्रॉवेल व अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज के गांव फकीरे पुरवा में ई चौपाल लगा कर लोगों से संवाद करेंगे। इसमें गांव वालों को टि्वटर के जरिए संदेश के आदान प्रदान के बारे में बताया जाएगा। इस संबंध में अखिलेश यादव ने टि्वटर कहा है, इत्र के उद्गमस्थल कन्नौज में स्थित देश के पहले माइक्रो-ग्रिड सक्षम गाँव फकीरे पुरवा में #अखिलेशकीचौपाल कार्यक्रम में हम @TwitterIndia का स्वागत करते हैं। टि्वटर इंडिया ने इसे अखिलेश की चौपाल नाम दिया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें