अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराध की स्थिति पर नियंत्रण नही हो पा रहा है इस अवस्था के लिए वह खुद जिम्मेदार है।
- अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार की अक्षमता को छुपाने के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
- उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार से अपने कुकर्म को दूसरे के सिर पर फोड
- उन्होने यह भी कहा कि भाजपा के नेता, विधायक, सांसद और मंत्री तक अपराधियों को प्रोत्साहन देते रहे हैं।
- अखिलेश ने कहा कि सरकार के करीब दो वर्षों में इस सरकार का कानून व्यवस्था के मामले में रोज-रोज की बैठकों और रात
- आधी रात तक गश्त के तमाम निर्देशों का नतीजा सिफर ही रहा है।
- उन्होने कहा कि थानों की दुर्दशा सबसे बदतर पीछे 15 साल में सबसे बदतर।
- उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति यह है कि यह है कि पुलिस वालों को धमकी मिल रही है।
- यह भी कहा की जब पुलिस वालों को ही धमकी मिल रही है तो प्रदेश में कौन सुरक्षित है।
- उन्होंने यह भी कहा कि गुडें थानों में जाकर अभियुक्त को छोडा कर ले जाते और सरकार अफसरों पर ठिकारा पुड़ रही है।
इन धटनाटों के बाद भी राजभवन कहता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधार है।
- उन्होंने कहा कि अगर यह घटनाएं सपा सरकार में होती तो भाजपा बहुत चिल्लाती
- राजभवन भी तंज कसता दिखता
- भाजपा बड़े मंच के माध्यम से सपा को बदनाम करने के लिए पूरा प्रयास करते ।
- सब घटनों के बाद भी बीजेपी वाले कहते है कि हम दूध के समान साफ है
- उन्होंने कहा कि कानून की व्यवस्था को भापजा पूरी तरह फेल हो चुकी है।
penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”uttar pradesh” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]