भले ही सपा सरकार को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली हो। लेकिन समीक्षा मीटिंग की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच कालिदास मार्ग के शुद्धि करण के सवाल पर पत्रकारों को जबाव देते हुए कहा कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनी तो वह गंगाजल फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भरकर शुद्धिकरण करेंगे। उन्होंने मजाकिया लिहाज में पत्रकारों से कहा कि थोड़ा गंगाजल आप लोगों पर भी डलवा देंगे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री को तीन मोरों की है चिंता
- इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमें पांच कालिदास मार्ग की चिंता नहीं है।
- लेकिन हमारे वहां तीन मोर हैं पता नहीं उनको खाना मिल रहा है कि नहीं।
- उन्होंने कहा कि यह मोर पता नहीं चिड़ियाघर से आ गए थे क्या यह उन्हें नहीं पता लेकिन।
- तीनों मोर उन्हें बहुत प्रिय हैं इसलिए उन्होंने सीएम योगी से मोरों की सही देखरेख और उनके भोजन की सही व्यवस्था करने की अपील की है।
- बता दें कि पार्टी की समीक्षा मीटिंग के बाद अखिलेश मीडिया से रूबरू होकर पार्टी की आगे की कार्ययोजना के बारे में बताया।
- इस दौरान सीएम के साथ प्रो. रामगोपाल यादव, राजेंद्र चौधरी सहित तमाम पार्टी के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।