16 महीने बाद जेल से रिहा हुए सहारनपुर जातीय हिंसा के मुख्य आरोपी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने बीजेपी पर हमला बोला हुआ है। इसके अलावा भीम आर्मी प्रमुख ने बसपा सुप्रीमों मायावती को अपनी बुआ बताते हुए कहा था कि उनसे मेरा खून का रिश्ता है। हालाँकि चंद्रशेखर के इस बयान पर मायावती ने PC करते हुए कहा था कि उससे मेरा कोई रिश्ता नहीं है। इस बीच एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब चंद्रशेखर से मुलाकात की बात पूछी गयी तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।
चंद्रशेखर से मिलने पर बोले अखिलेश यादव :
हाल में जेल से रिहा हुए आंदोलनकारी नेता की छवि रखने वाले चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी के प्रमुख हैं। उनकी रिहाई पर बसपा पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं वहीँ एक मीडिया कार्यक्रम के लिए पहुंचे अखिलेश यादव से जब चंद्रशेखर से मिलने का सवाल पूछागया तो उन्होंने कहा कि मुलाकात को लेकर कुछ नहीं कह सकता मगर महागठबंधन से जो कोई जुड़ना चाहेगा, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकता है। मुलाकात को लेकर जितनी जिम्मेदारी मेरी है, उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदारी अगले की भी है। हम सबको मिलकर बीजेपी को रोकना है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आंदोलनकारी नेता की छवि रखने वाले चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी प्रमुख हैं[/penci_blockquote]
अमर सिंह पर साधा निशाना :
मीडिया कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव सपा परिवार में झगड़े के सवाल पर टालने की मुद्रा में नजर आए। हालाँकि उन्होंने कहा कि ये झगड़ा किसी और कारण से है। उन्होंने कहा कि एक अखबार में पढ़ा तो मुझे औरंगजेब लिखा गया था तो उसके पीछे एक बड़े लोग थे। जब उनसे सवाल किया गया कि इसके पीछे कौन लोग है तो उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे तो वहां कालाधन तो नहीं मिला लेकिन कार्यक्रम में अमर सिंह मिल गए। इसके अलावा नोटबंदी और GST को लेकर उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]