समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे भी इस अफवाह के शिकार बन चुके हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में ‘बियॉन्ड फेक न्यूज’ कांफ्रेंस में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यह एक वायरस की तरह है। इस दौरान उन्होंने फेक न्यूज के बहाने से पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा।
तेजी से बढ़ रहा फेक न्यूज का कारोबार :
मंच से बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज कुछ लोग राष्ट्रवाद के नाम पर फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसे लोग राष्ट्र विरोधी हैं। ये फेक न्यूज वायरस की तरह हैं और आज पूरी सोसाइटी इस वायरस से ग्रसित हो सकती है। फेक न्यूज ने जानें भी ली हैं और समाज को बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज जमकर चली तो इसी से फेंकू शब्द का भी ईजाद हुआ। इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी निशाने पर रखा।
मुद्दों से भटकाना है मकसद :
अखिलेश यादव ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने बीते दिनों व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर मेरी फोटो चलाई जिसमें मुझे अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मारते हुए दिखाया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, एक फेक खबर भी लिखी गई जिसमें यह इल्जाम लगाया गया कि मैंने अपनी मां को भी पीटा था।
फेक न्यूज से सोशल मीडिया पर कुछ लोग अधिकांश जनता को मुद्दे से भटका रहे हैं। अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मोबाईल नेटवर्क मजबूत रखें। भाजपा नेटवर्क स्लो करा सकती है क्योंकि उसने वादे नहीं पूरे किये हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]