[nextpage title=”योगी” ]
योगी सरकार ने शुक्रवार 11 अगस्त को देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नया आदेश जारी किया था, जिसका पालन प्रदेश के सभी मदरसों को करना अनिवार्य होगा. इस आदेश में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. लेकिन यहां तो खुद यूपी सरकार के एक मंत्री को वंदे मातरम की एक लाइन भी याद नहीं है. इसपर अखिलेश यादव (akhilesh yadav) का बयान आया है.
अखिलेश यादव का बयान:
[/nextpage]
[nextpage title=”योगी” ]
अखिलेश यादव ने बीजेपी मंत्री के बलदेव सिंह औलख वन्दे मातरम की एक लाइन नहीं सुना सके थे. इसपर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला.
- बीजेपी के मंत्रियों को ही नहीं पता राष्ट्रगान क्या है और राष्ट्रगीत क्या है.
- अगर मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा में आक्सीजन भुगतान ना होने की बात सामने नही आई तो गलती किसकी.
- गोरखपुर में आंकड़े और घटना छुपा रही भाजपा.
- अखिलेश यादव भुगतान नही होता तो कारण क्या है.
- 325 सीट अभी जीते लेकिन एक भी एमएलए जगह खाली करने आगे नहीं आ रहा है.
- गरीब परिवारों की मदद होनी चाहिए.
- ज़िम्मेदारी से बेजेपी भाग रही है.
- बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है.
- हमारी सरकार घटनाओं पर लोगों की मदद करती थी.
- अगर ये बात उनके सामने नही आई तो सोचिये अफसरों ने कितना बड़ा धोखा सरकार को दिया.
- बलिया में बेटी के साथ कितनी बड़ी घटना हो गई.
- हम केवल आवाज़ उठा रहे हैं, गोरखपुर की घटना दुखद है.
- गोरखपुर के मेडिकल कालेज में आधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए.
- वहां पूरे पूर्वांचल, नेपाल और बिहार से भी बच्चे इलाज के लिए आते हैं.
- अखिलेश यादव सरकार इन चीजों पर ध्यान नही दे रही.
- अखिलेश यादव कानपुर में रेल दुर्घटना हुई थी तो हमने कहा था ये समय राजनीति का नही
[/nextpage]