यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कथित होटल निर्माण को लेकर बयानबाजियों का दौर अब भी जारी है। खबरें हैं कि हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित विक्रमादित्य मार्ग पर अखिलेश यादव होटल बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसका नक्शा पास करने के लिए उन्होंने LDA में आवेदन किया था। इसके बाद कोर्ट ने उनके इस क्षेत्र में किसी तरह के निर्माण पर रोक लगाते हुए सिर्फ उन्हें घर की मरम्मत की इजाजत दी थी। इसके बाद लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
मकान के नक़्शे पर बोले अखिलेश यादव :
लखनऊ में सपा कार्यालय पर मीडिया पर बात करते हुए मकान के नक्शे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार का कहना है कि कोई भी अपने मकान का नक्शा देगा तो 48 घंटे में नक्शा पास होगा। उन्होंने कहा कि लगता है, मुझे अपने मकान का नक्शा दोबारा से अप्लाई करना पड़ेगा तब जाकर मेरे मकान का नक्शा पास होगा। उन्होंने कहा कि आखिर हमारा नक्शा सरकार क्यों नहीं पास कर रही है। मीडिया के माध्यम से आवाज पहुंच जाएगी तो मेरे मकान का नक्शा भी पास हो जाएगा।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है[/penci_blockquote]
युवा संगठनों के साथ कर रहे बैठक :
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रहे हैं। लखनऊ में इन दिनों अखिलेश यादव पार्टी की यूथ विंग के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 5 पर लायें और बसपा की जिम्मेदारी है कि वह भाजपा को शून्य पर लाकर खड़ा कर दे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]