अखिलेश यादव कल रात सिम्बल पर फैसले के बाद मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे थे. घंटे भर की मुलाकात के बाद अखिलेश यादव अपने आवास पर वापस आये थे. उन्होंने ट्वीट भी किया था कि साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जायेगी. इसी बीच अखिलेश यादव ने जनता दर्शन के बाद बयान दिया है.
गठबंधन पर फैसला जल्द:
- उन्होंने कहा है कि नेताजी को मनाने गया था लेकिन वो नहीं माने.
- साथ ही अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि उन्हें नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद जरुर मिलेगा.
- उन्होंने कहा कि रात में नेता जी को मनाने गया था लेकिन वो नहीं माने, पर साथ ही चलेंगे.
- अखिलेश यादव ने कहा कि प्रत्याशियों की लिस्ट बहुत जल्द मैं जारी करूँगा.
- साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस से साथ गठबंधन पर एक-दो दिन में फैसला आ जायेगा.
- अखिलेश ने कहा कि अब बड़ी जिम्मेदारी है, अभी सारा ध्यान सरकार बनाने पर होगा.
- उन्होंने कहा कि आज पार्टी ऑफिस नहीं जाऊंगा.
- साथ ही अखिलेश ने कहा कि पिता से रिश्ता ख़त्म नहीं हो सकता है.
- उन्होंने बताया कि 19 वाली रैली रद्द हुई है, अब समय कम बचा है.
- उन्होंने इशारा किया कि राहुल से दोस्ती का अभी इंतजार करना होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें