[nextpage title=”akhilesh” ]

समाजवादी पार्टी ने यूपी के विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता से विदाई ली थी। विपक्ष में आने के बाद से सपा लगातार सरकार पर आक्रामक बनी हुई है। सदन से लेकर सड़क तक सपा अपना प्रदर्शन सरकार की नीतियों के खिलाफ करती हुई दिख रही है। इसी क्रम में बीते दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट (akhilesh yadav statement) कर योगी सरकार पर तंज कसा।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

अखिलेश ने किया ट्वीट :

  • सुप्रीमकोर्ट के शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द किये जाने वाले आदेश के बाद से उनका प्रदर्शन जारी है।
  • बीते दिनों लखनऊ पहुँचे लाखों शिक्षामित्रों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था।
  • अब शिक्षामित्र देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुँच चुके हैं।
  • शिक्षामित्र योगी सरकार से उम्मीद हार चुके हैं और अब वे मोदी सरकार से गुहार लगाने पहुँचे हैं।
  • इनका दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन 11 से 14 सितंबर तक चलना है।
  • साथ ही वे सरकार को चेता चुके हैं कि मांगे न पूरी होने पर वे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें, केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा महंगाई भत्ता

  • शिक्षामित्रों के उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा।
  • अखिलेश ने कहा कि अब तो यूपी के गाँवों में बच्चों की पढ़ाई बंद हो जायेगी।
  • इसके पहले भी अखिलेश शिक्षामित्रो के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं।
  • बीते दिनों लाखों की संख्या में शिक्षामित्र लखनऊ में प्रदर्शन के लिए इकठ्ठा हुए थे।
  • उस समय अखिलेश ने कहा था कि शिक्षामित्र परिवार के लिए आये हैं, पिकनिक मनाने नहीं।
  • अखिलेश यादव ने ये ट्वीट सीएम योगी पर गोरखपुर को पिकनिक बनाने वाले बयान पर दिया था।
  • देखना है, योगी सरकार से हारकर मोदी सरकार के पास पहुँचे शिक्षामित्रों पर क्या फैसला होता है।

ये भी पढ़ें, गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर निकाली रैली

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें