Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक के बाद एक अखिलेश समर्थक सपा छोड़ जा रहे शिवपाल के साथ

आगामी लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बना लिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जहाँ एक ओर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं जिससे लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला किया जा सके लेकिन शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा सपा में सेंध लगाने का काम कर रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के एक के बाद एक बड़े नेता पार्टी छोड़कर शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन कर रहे हैं।

2 हिस्सों में बंट गयी सपा :

लोकसभा चुनावों के पहले सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी 2 भागों में बंट गयी है। इन दोनों भागों में अखिलेश यादव का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि उनके साथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का समर्थन है जो पार्टी के संस्थापक हैं। इसके बाद भी शिवपाल यादव ने सपा में सेंध लगाना शुरू कर दिया है। सपा में किनारे और नजरअंदाज किये गए नेताओं के लिए शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाकर उन्हें उसमें शामिल कराना शुरू कर दिया है।

सपा नेता ने दिया इस्तीफ़ा :

शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन करने के बाद से सपा नेता एक के बाद एक इस्तीफा देकर मोर्चा ज्वाइन कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के युवा नेता धीरज पंडित ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी धीरज पंडित ने बताया कि पार्टी की खराब नीतियों के चलते उन्होंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरें हैं कि धीरज पंडित ने लखनऊ में लोहिया ट्रस्ट में शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात के बाद ये फैसला किया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता और पदाधिकारी धीरज पंडित युवा नेता नवनीत साहू और समर्थकों के साथ मिलकर शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा में जा सकते हैं। इसकी घोषणा 30 सितंबर को शिवपाल यादव के नगर आगमन पर संभव है।

Related posts

उत्तर प्रदेश में आज से खत्म होगा ‘लाल-नीली बत्ती’ का VIP कल्चर!

Divyang Dixit
7 years ago

श्रावस्ती: शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ा

Shani Mishra
6 years ago

राम मंदिर / स्वामी स्वरूपानंद ने शिलान्यास स्थगित किया, कहा अभी आतंक से लड़ने का वक्त

UPORG Desk 5
6 years ago
Exit mobile version