अखिलेश यादव का बयान :-
- भाजपा इस बात को कहती है कि आने वाले 50 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी।
- इस तरह की बात सरकार की तरफ से आना लोकतंत्र के लिए खतरा है।
- 50 साल की बात करने वाले लोगों को जनता 50 हफ्ते में फैसला सुनाएगी ।
- लोगों को परेशान करने के लिए फैसला करती है बीजेपी।
- नोटबंदी जीएसटी से लोग परेशान हुए हैं।
रोजगार को लेकर सरकार को घेरा :-
- नौकरियों और रोजगार के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही।
- कुछ ना कुछ बहाने बाजी करके भर्तियां रोकी जा रही हैं ।
- सरकार कहती है नौजवान योग्य नहीं है।
- सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती हैं।
- पेपर लीक के कारण लगातार भर्तियां कैंसिल हो रही हैं।
- 20 लाख लोगो को रोजगार देने वाली बात करने वाली सरकार रोज़गार नही दे पा रही है।
- नौजवान विकास यात्रा लेकर मैदान में निकले हैं।
- तमाम ऐसी ताकतों का नौजवानों को सामना करना पड़ेगा।
- साइकिल चलाने से हम लोग दर्द महसूस करते हैं।
महंगाई पर भी कसे तंज :-
- महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
- जब लोग सड़कों पर थे तो उसी वक्त सरकार ने पेट्रोल बढ़ा दिया।
- डीजल-पेट्रोल के दाम के लिए जिम्मेदार कौन है।
- बढ़े हुए दामों के लिए आप इंतजार करिए और इनके खिलाफ वोट करिए ।
- नौरात्रि में बूंदी का लड्डू खाने वाले मुख्यमंत्री कुछ भी कह सकते हैं ।
- महंगाई के जिम्मेदार वह है जिन्हें केंद्र सरकारों में मौका मिला।
- हम तो इस बात के इंतजार में है कि काला धन कब वापस आएगा।
- मायावती के बयान पर अखिलेश यादव ने जताई सहमति।
- जिन सरकारों को केंद्र में मौका मिला है वह सभी महंगाई के लिए जिम्मेदार हैं।
महिला सुरक्षा पर माँगा जवाब :-
- महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ भाजपा सरकार में हो रहा।
- भाजपा के जवाब देने के लिए जनता इंतजार कर रही है।