मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। संभवतः यह अखिलेश सरकार के अंतिम बजट होगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को 25, 347 करोड़ 46 लाख 76 हजार रूपये का अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट पेश होने के बाद विधानसभा हो गई। सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
किस क्षेत्र में कितना बजटः
- बजट में आगरा इनर रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रूपये दिये गए।
- चक गंजरिया के लिए 200 करोड़ रूपये दिये गए।
- कन्नौज में परफ्यूम के लिए 800 करोड़ रूपये दिये गए।
- समाजवादी युवा रोजगार के लिए 5 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 800 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
- बिजली विभाग के ओटीएस के लिए 174 करोड़ रूपये दिये गए।
- उदय योजना के लिए 749 करोड़ रूपये दिये गए।
- ओबरा सी के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया गया।
- लोहिया ग्रामीण आवास के लिए 300 करोड़ रूपये दिये गए।
- पीसीडीएफ को पुर्नजीवन देने के लिए 267 करोड़ का बजट दिया गया।
सीएम अखिलेश ने कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी!
किसानों के लिए खुला पिटाराः
- बजट में धान खरीद के लिए 1500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
- ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए बजट में 2000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
- कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लिए 85 करोड़ रूपये दिये गए।
- ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया।
- सिंचाई परियोजना के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
कैबिनेट की मुहर के बाद, जल्द होगी 40 हजार कर्मचारियों की भर्ती!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें