कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिकी हैं। महोबा पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये साफ किया कि समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव विपक्षी दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने जहरीली शःराब के मुद्दे पर योगी सरकार को जमकर घेरने के बाद विपक्ष के साझा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर अपना बयान दिया है जिससे नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

बीजेपी पर बोला हमला :

महोबा पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अभी तक मैंने जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बिकते सुना था, लेकिन कर्नाटक में राज्य के विधायकों को खरीदने की पूरी कोशिश की गई थी लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने वहाँ लोकतंत्र को कलंकित होने से बचा लिया और जनता के हितों को बचाने वालों की सरकार बनी। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी झूठों की पार्टी बन चुकी है। इस सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। बच्चों को कुत्ते नोच रहे हैं। योगी सरकार को 1 साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अब तक कोई काम नहीं किया।

 

ये भी पढ़ें: मुलायम की दत्तक पुत्री की तेरहवीं आज, अखिलेश हो सकते हैं शामिल

 

अखिलेश ने किया इशारा :

मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगले पीएम ‘नेता जी’ यानि मुलायम सिंह यादव भी हो सकते हैं। 20 मई को लखनऊ जाते समय उन्नाव के नवाबगंज स्थित पक्षी विहार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने ये बात कहीं थी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और एक सर्वमान्य नेता इसका मुखिया होगा। हालाँकि इसके आगे उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

 

ये भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव: एक हुए दो राजनैतिक दिग्गज, विरोधियों की बढ़ी धड़कनें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें