2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में अब सपा और बसपा का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए हो गया है जिसमें दोनों पार्टियां मिलकर अब भाजपा को उत्तर प्रदेश से बाहर करने की तैयारियों में लग गयी हैं। हालाँकि हर गठबंधन की तरह इसमें भी सीटों का बंटवारा एक बड़ा मुद्दा है। सभी ये जानना चाहते हैं कि इन दो पार्टियों के बीच में लोकसभा सीटों का बँटवारा किस आधार पर होगा। इस बीच एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद इस मुद्दे पर बड़ा इशारा कर दिया है।

सीटों के बंटवारे पर बोले अखिलेश

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन पर खुल कर बात की। उन्होंने कहा कि हम सभी पार्टियाँ मिलकर चुनाव लड़ेंगी और चुनाव बाद निर्धारित करेंगी कि कौन हमारा लीडर होगा। सीट बँटवारे पर अखिलेश यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे का आधार अगर हमने आपको अभी बता दिया तो बीजेपी वाले भी जान जायेंगे। उन्होंने कहा कि बरेली से लेकर बदायूं तक की 4 लेन की सड़क समाजवादियों ने बनाई है।

 

ये भी पढ़ें: सलमान खान लगाते हैं तिलक, वे नहीं मुसलमान- सपा विधायक

भाजपा पर बोला हमला :

उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर सपा को मिली हार पर अखिलेश ने कहा कि हम जनता को मेट्रो दे रहे थे मगर जनता बुलेट ट्रेन चाहती थी। अखिलेश ने कहा कि झूठ बोलने में भाजपा जैसा विश्वास आना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि इस चुनाव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिल गया है। जो काम हमें करना चाहिए था, वह किया। सिर्फ 23 महीन में एक्सप्रेस वे बनाकर तैयार किया जिस पर लडाकू विमान उतर सकते हैं। लखनऊ की मेट्रो 2 साल में बनकर तैयार हुई। सबसे बेहतर रिस्पांस सिस्टम 100 नंबर सरकार के पास है, वो हमने बनाया था। यह सरकार नवरात में बूंदी के लडडडू खा रही है।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा की कोशिशों के बाद भी नहीं टूटेगा ये गठबंधन- अखिलेश यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें