[nextpage title=”akhilesh” ]

समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन आज लखनऊ में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कई अन्य दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हालाँकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए हैं। मंच पर बोलते हुए अखिलेश ने मुलायम को याद किया और बड़ा बयान (akhilesh yadav talks) दिया।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

अखिलेश ने किया मुलायम को याद :

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर आते ही भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया।
  • उन्होंने कहा कि किसानों को चुनावों में कहा गया कि कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा।
  • मगर किसी भी किसान का कर्ज माफ़ नहीं किया गया बल्कि उन्हें धोखा दिया गया है।
  • उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी आते ही बंद करा दिया है।
  • अखिलेश ने कहा कि दुनिया भर में वो देश तरक्की करते हैं जिनकी सड़के अच्छी बनी होती हैं।
  • इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र की और यूपी की भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है।
  • अखिलेश ने कहा कि डायल 100 को लेकर कई तरह के सवाल उठाये गये थे।
  • मगर अब यही व्यवस्था कई अन्य राज्यों में शुरू होने जा रही है।

ये भी पढ़ें, सम्मेलन में आजम खां ने शिवपाल यादव पर दिया ‘बड़ा बयान’

  • अखिलेश ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा कारखाने बुंदेलखंड में हमारी सरकार में शुरू किये गये है।
  • उन्होंने कहा कि 55 लाख औरतों को समाजवादी पेंशन देने की शुरुआत हमने की थी।
  • अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वालो ने जो भी कहा था, उसका कुछ भी काम नहीं किया है।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से पूछना है कि नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था नीचे आ गयी है।
  • साथ ही मंच पर बोलते हुए उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को याद किया।
  • अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है।
  • उन्होंने कहा कि वो मेरे पिताजी हैं तो उनके आशीर्वाद से लगातार आगे बढ़ेंगे।
  • अखिलेश ने कहा कि नेताजी और पिताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।

ये भी पढ़ें, अखिलेश यादव ने की माँग, लखनऊ से कोलकाता चले बुलेट ट्रेन

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें