मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एटा दौरे पर क्षेत्र को कई योजनाओं की सौगात देंगे. जवाहरपुर तापीय परियोजना और ओबरा तापीय परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इसके अतिरिक्त सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. करीब 50 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात एटा को मिलने जा रही है.
अमित शाह को देंगे जवाब:
- सीएम अखिलेश यादव यहाँ जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
- अमित शाह ने सपा सरकार पर निशाना साधा था.
- सीएम अखिलेश यादव सभा के दौरान बीजेपी के आरोपों का जवाब देंगे.
- अमित शाह के हर आरोपों का जवाब अखिलेश जनसभा में दे सकते हैं.
जवाहर तापीय परियोजना का करेंगे शिलान्यास:
- सीएम अखिलेश यादव एटा ने जवाहर तापीय परियोजना का शिलान्यास करेंग.
- यहाँ 660 मेगावाट यूनिट लगाये जाने के बाद कम खर्च पर बिजली का उत्पादन हो सकेगा.
- करीब 10 हजार करोड़ रूपये की इस योजना से बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.
- इस प्रोजेक्ट के लिए सिंचाई विभाग पानी और रेलवे कोयला का इंतजाम पहले ही कर चुका है.
- 1320 मेगावॉट जवाहर तापीय परियोजना पूरी होने के बाद 660 मेगावाट की अतिरिक्त यूनिट लगाये जाने का प्रस्ताव है.
- इस मौके पर मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद रहेंगे.
- पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
- अखिलेश यादव लखनऊ से हेलिकॉप्टर द्वारा एटा पहुंचेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें