सीतापुर तिहरे हत्याकांड में मारे गए व्यापारी की बेटी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव 20 जून को सीतापुर जायेंगे।
6 जून को हुई गोली मारकर हत्या
- सिविल लाइन चर्च रोड इलाके में सुनील जायसवाल का परिवार रहता है.
- मंगलवार रात वह दुकान बंद करके बैग लेकर घर के पास पहुंचे ही थे.
- तभी घात लगाए बैठे हथियारबंद बदमाशों ने दाल कारोबारी सुनील का बैग छीना.
- इस दौरान बदमाश उनकी बाइक भी छीनने लगे.
- शोर-सराबा सुनकर उनकी पत्नी कामिनी और इकलौते बेटे ऋतिक ने दरवाजा खोल दिया.
- पत्नी और उनके बेटे ने हेलमेट लगाए चार बदमाशों को बाइक समेत गिरा दिया.
- इतने में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीनों की हत्या कर दी.
सीतापुर के व्यापारियों ने पुलिस पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने पूरी घटना की सीबीआई जाँच की मांग भी की है. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है.
व्यापारियों ने की सीबीआई जाँच की मांग:
- पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
- सीतापुर पुलिस ने 72 घंटे का वक्त माँगा था.
- लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
- पुलिस को कोई भी सफलता अभी हाथ नहीं लगी है.
- 6 जून को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद से ही अपराधी फरार हैं.
- वहीँ मृत व्यापारी की बेटी सहित अन्य व्यापारियों ने सीबीआई जाँच की मांग की है.