2019 की तैयारियों में जुटी सपा :
समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें : सैफई में IGCL के मैच में अखिलेश यादव करेंगे शिरकत
रथयात्रा पर निकलेंगे अखिलेश :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए आगामी लोकसभा चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है। अखिलेश यादव पर सपा का अध्यक्ष रहते हुए इस चुनाव को जीताने का भारी दबाव है यही कारण है कि वे कन्नौज से डिंपल यादव की जगह खुद मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। अखिलेश पर खुद को साबित करने की भारी चुनौती है। यही कारण है कि अखिलेश यादव ने 2012 के विधानसभा चुनावों की तर्ज पर आगामी लोकसभा चुनाव में रथयात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। रथयात्रा के द्वारा अखिलेश उत्तर प्रदेश के हर जिले में जायेंगे और भाजपा के खिलाफ लोगो को वोट करने की अपील करेंगे।